deepundergroundpoetry.com
BINAA PYAAR SAMBHOG MAAR MANA KAAM NIBATANE JAISAA
बिना प्यार सम्भोग मार मन काम निबटने जैसा
381
_________________________________________
बिना प्यार सम्भोग मार मन काम निबटने जैसा
तन की रहत मन प्यासा मरता जैसे का तैसा
चाहत सुख की मिलन अधूरा पर तरसा रह जाता
शव सी पसरी काया से तूफ़ान गुजरता आता
इधर चले पतवार उधर नदिया पर सूखी सूखी
चढ़ चलता निबटाए बेबस यह धर टांगें रूखी
भरे लबालब रस गर दिल दोनों न भिड़े टकराएं
दोनों तरफ न जले आग तो मुंह लटका इक आए
अजब रवायत जग की चला काम बस यूं ही जाता
तरस प्यार में हव्वा दूजी आदम तक तक आता
हाल वही औरत का रह बिन प्यार मरी रह आती
भरी लंड इक ख्वाब दिए बुर दूजे बेबस जाती
रस जाने क्यों मज़बूरी का रिश्ता मारा जाता
बिना प्यार खेले बुर लंड न मज़ा चुदन का आता
____________________________________
381
_________________________________________
बिना प्यार सम्भोग मार मन काम निबटने जैसा
तन की रहत मन प्यासा मरता जैसे का तैसा
चाहत सुख की मिलन अधूरा पर तरसा रह जाता
शव सी पसरी काया से तूफ़ान गुजरता आता
इधर चले पतवार उधर नदिया पर सूखी सूखी
चढ़ चलता निबटाए बेबस यह धर टांगें रूखी
भरे लबालब रस गर दिल दोनों न भिड़े टकराएं
दोनों तरफ न जले आग तो मुंह लटका इक आए
अजब रवायत जग की चला काम बस यूं ही जाता
तरस प्यार में हव्वा दूजी आदम तक तक आता
हाल वही औरत का रह बिन प्यार मरी रह आती
भरी लंड इक ख्वाब दिए बुर दूजे बेबस जाती
रस जाने क्यों मज़बूरी का रिश्ता मारा जाता
बिना प्यार खेले बुर लंड न मज़ा चुदन का आता
____________________________________
All writing remains the property of the author. Don't use it for any purpose without their permission.
likes 0
reading list entries 0
comments 0
reads 984
Commenting Preference:
The author is looking for friendly feedback.