Submissions by magichearts
POEMS AND SHORT STORIES
Poet Introduction
I am a Narcissist. Peace 🙏🙏
साली दारु गलत बताई किसने?
बताई हैं तो कसम दिलाई किसने?
ना पीने की बात हीं खत्म कर दो !
आग लगी हैं तो...
बताई हैं तो कसम दिलाई किसने?
ना पीने की बात हीं खत्म कर दो !
आग लगी हैं तो...
#inspirational
33 reads
0 Comments
मदहोश हुई जा रही हैं तबियत यूँ मेरी धीरे धीरे !
ईशारा "bill" का करता हूँ, गिलास जाम से भर जाता हैं !
ईशारा "bill" का करता हूँ, गिलास जाम से भर जाता हैं !
#gratitude
30 reads
0 Comments
Experiment
रोज करता हूँ experiment अपने ऊपर
मैं वैज्ञानिक हूँ अपनी ही खोज मे !
मैं वैज्ञानिक हूँ अपनी ही खोज मे !
#hope
111 reads
4 Comments
लिख-लिख कर मिटाता रहा नसीब वो
जान-जान कर
कोरे कागज़ की कहानी यूँ खुदा हो गयी !
जान-जान कर
कोरे कागज़ की कहानी यूँ खुदा हो गयी !
#aliens
#angels
#devil
#ghosts
#God
187 reads
2 Comments
बड़ी तवज्जो देता हैं मुझे मेरा खु़दा !
कि खुली आँखों से भी मेरे सपने मुझे दिखा देता हैं !
कि खुली आँखों से भी मेरे सपने मुझे दिखा देता हैं !
#gratitude
104 reads
0 Comments
सोचता हूँ डूब गया जो तेरी आँखों के समंदर मे
किनारे पर तेरी हस्ती का शोर मचायेगा कौन ?
उन चंद खामोश...
किनारे पर तेरी हस्ती का शोर मचायेगा कौन ?
उन चंद खामोश...
#gratitude
199 reads
7 Comments
सफलता की लहरों पे चहकने वालो
मायूस क्यूँ हों दिल जब गुमसुम कही हैं।
ये जीवन है दर्पण, हमारा ही...
मायूस क्यूँ हों दिल जब गुमसुम कही हैं।
ये जीवन है दर्पण, हमारा ही...
#gratitude
161 reads
0 Comments
कैद लगती हो शख़्सियत भी जिन्हे अपनी
ऐसी शमा की दिवानगी चाहिये !
ऐसी शमा की दिवानगी चाहिये !
#emotions
133 reads
0 Comments
आँधियाँ अगर जोरों की ना हों
तो किसको हसरत है चिराग की भला
तमाशा तो तब है काबिले-दीद
खलबली जब ये जहन मे...
तो किसको हसरत है चिराग की भला
तमाशा तो तब है काबिले-दीद
खलबली जब ये जहन मे...
#courage
135 reads
0 Comments
सब कुछ छोड़ दिया
बस ऐब बाकी है !
बस ऐब बाकी है !
#hope
182 reads
3 Comments
मैं दे रहा हूँ आवाज़
हर ईट और पत्थर को
कि कहीं से तो ख़बर मिले
इक दुजे पागलपन की
हर ईट और पत्थर को
कि कहीं से तो ख़बर मिले
इक दुजे पागलपन की
#hope
134 reads
0 Comments
खुद ही डूबता रहा हूँ इस मन की गागर मे
कभी किनारे पर बैठ कर देखने की फुर्सत ही ना मिली।
कभी किनारे पर बैठ कर देखने की फुर्सत ही ना मिली।
#despair
129 reads
0 Comments
DU Poetry : Submissions by magichearts